रवीना टंडन ने महज 21 साल की उम्र में दो बेटियों को गोद लिया था लेकिन रवीना को उस वक्त बेटियों का अडॉप्शन छुपाना पड़ा स्लाइड्स के जरिए जानें क्या थी वजह? रवीना ने दो बेटियां छाया और पूजा को गोद लिया था और अब तो वो नानी भी बन चुकी हैं रवीना ने कहा कि उस वक्त येलो जर्नलिज्म का युग था इसलिए अडॉप्शन छुपाया रवीना कहती हैं उस वक्त लेखक बहुत गंदा लिखते थे और हेडलाइन भी गंदी होती थी रवीना ने शुरुआती दौर में अपनी दोनों बेटियों के बारे में बिल्कुल भी बात नहीं की जब तक रवीना की बेटियों ने 10वीं पास नहीं और उनके साथ शूट शुरू नहीं किया उन्होंने छुपाया उस वक्त रवीना से लोगों ने पूछना शुरू किया कि ये कौन है तब उन्होंने बताया रवीना को पहले डर लगता था कि कोई कह ना दे सीक्रेटली बेबी हो गया रवीना कहती हैं उस वक्त लोगों का दिमाग बहुत गंदा था कहते किसका बेबी है? रवीना की दोनों बेटियां उनके लिए बेस्ट फ्रेंड्स की तरह हैं रवीना की जब शादी हुई तो उनकी दोनों बेटियां उन्हें मंडप तक लेकर गई थीं