रवीना टंडन ने महज 21 साल की उम्र में दो बेटियों को गोद लिया था

लेकिन रवीना को उस वक्त बेटियों का अडॉप्शन छुपाना पड़ा स्लाइड्स के जरिए जानें क्या थी वजह?

Image Source: Instagram

रवीना ने दो बेटियां छाया और पूजा को गोद लिया था और अब तो वो नानी भी बन चुकी हैं

Image Source: Instagram

रवीना ने कहा कि उस वक्त येलो जर्नलिज्म का युग था इसलिए अडॉप्शन छुपाया

Image Source: Instagram

रवीना कहती हैं उस वक्त लेखक बहुत गंदा लिखते थे और हेडलाइन भी गंदी होती थी

Image Source: Instagram

रवीना ने शुरुआती दौर में अपनी दोनों बेटियों के बारे में बिल्कुल भी बात नहीं की

Image Source: Instagram

जब तक रवीना की बेटियों ने 10वीं पास नहीं और उनके साथ शूट शुरू नहीं किया उन्होंने छुपाया

Image Source: Instagram

उस वक्त रवीना से लोगों ने पूछना शुरू किया कि ये कौन है तब उन्होंने बताया

रवीना को पहले डर लगता था कि कोई कह ना दे सीक्रेटली बेबी हो गया

रवीना कहती हैं उस वक्त लोगों का दिमाग बहुत गंदा था कहते किसका बेबी है?

Image Source: Instagram

रवीना की दोनों बेटियां उनके लिए बेस्ट फ्रेंड्स की तरह हैं

Image Source: Instagram

रवीना की जब शादी हुई तो उनकी दोनों बेटियां उन्हें मंडप तक लेकर गई थीं