रवीना को हाल ही में इंडियाज बेस्ट डांसर में देखा गया रवीना को बतौर गेस्ट बुलाया गया था इस दौरान रवीना ने एक फैन का खतरनाक किस्सा शेयर किया रवीना ने कहा कि उनकी लाइफ में कई सनकी फैंस से उन्हें डर लगता था लेकिन उनमे से एक रवीना को खून की बोतलें भेजता था रवीना ने बतया की वो फैन पहले उसे खून से खत लिखता था फिर खत और खून की बोतल दोनों भेजने लगा शादी होने के बाद उनके पति का नाम भी खत में लिखता था बार बार घर चेंज करने की जानकारी भी उसे लग जाती थी रवीना ने बताया की उनको ये किस्सा फिल्म डर की याद दिलाता था