रवीना टंडन की फैंस के बीच बहुत ही जबरदस्त फैनफॉलोइंग है. एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं रवीना टंडन अपने फिल्मी करियर में कई शानदार मूवीज के साथ साल 1994 में मोहरा जैसी बेहतरीन मूवी भी दे चुकी हैं मोहरा में रवीना टंडन ने अक्षय कुमार के साथ काम करके धमाल मचा दिया था. इस जोड़ी को दर्शकों का काफी प्यार मिला था हालांकि मोहरा के लिए रवीना टंडन डायरेक्टर राजीव राय की पहली पसंद नहीं थी मोहरा के लिए राजीव राय ने रवीना टंडन से पहले दिव्या भारती को साइन किया था दिव्या भारती उस दौर की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती थी, लेकिन उनकी अचानक डेथ की वजह से फिल्म में रवीना टंडन की एंट्री हुई कहा जा सकता है कि अगर दिव्या भारती की डेथ न हुई होती तो मोहरा में अक्षय-रवीना की जोड़ी देखने को नहीं मिल पाती रवीना टंडन स्टारर मोहरा को तमाम ओटीटी व्यूअर्स जी5 पर देख सकते हैं रवीना टंडन आज भी फिल्मी दुनिया में पूरी तरह से एक्टिव है. वो केजीएफ 2 में अपने काम का जलवा दिखा चुकी हैं इसके अलावा रवीना टंडन इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं