बॉलिंग क्रीज पर इस भारतीय खिलाड़ी के 328 मिनट बिताने के बाद आई एक बड़ी खबर

हम बात कर रहे हैं रवि बिश्नोई की, जो टी20 क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज बने

उनके बॉलिंग क्रीज पर 5 घंटे बिताने की वजह से ऐसा हो पाया

उनके नंबर वन बनने की खबर आने पर वो करीब 33000 फीट की ऊंचाई पर रहे होंगे

क्योंकि फ्लाइट इस ऊंचाई पर उड़ सकती है

इस खबर आने पर रवि बिश्नोई साउथ अफ्रीका की फ्लाइट में थें

रवि बिश्नोई 699 रेटिंग पॉइंट के साथ T20I में विश्व नंबर 1 गेंदबाज बने हैं

वो राशिद खान को पीछे छोड़कर आगे बढ़े हैं

साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले ही रवि बिश्नोई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज टीम का हिस्सा थे  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज में खेले गए 5 मैचों में रवि ने 9 विकेट झटके थे