रवि दुबे आज भी अपनी जमीन अपने गांव अपनी मिट्टी से जुड़े हुए हैं

हाल ही में रवि दुबे अपने गांव रघवापुर, देवरिया पहुंचे थे

इस दौरान उन्होंने अपने गांव में अपने पितृों को याद किया उनके नाम की पूजा करवाई

रवि ने खुद पोस्ट कर बताया- मुझे पितृ पूजन और यज्ञ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

अपने परिवार के प्रतिनिधि के रूप में हमारे ग्राम देव बरम बाबा और माँ काली के दर्शन भी किए

पूजा संपन्न होने के बाद रवि दुबे ने पितृ भोज भी रखा

रवि ने आगे कहा- हम जीवन में जो हैं और जो बनेंगे इनके और अपने पितृों के आशीष से ही बनेंगे

इनके लिए अपने हृदय में स्थान और भाव सदा बनाए रखिए

ॐ श्री सर्व पितृ देवताभ्यो नमो नमः

इस पूजा के दौरान रवि अकेले नजर आए

रवि के साथ पत्नी स्थान पर सरगुण मेहता नहीं थीं

हालांकि रवि की इन फोटोज पर सरगुण ने रिएक्ट किया और बताया कि वो सदैव उनके साथ हैं