रवि किशन और नगमा ने कई फिल्मों में साथ काम किया नगमा संग रवि किशन की जोड़ी लाजवाब थी इसी दौरान रवि किशन नगमा के प्यार में पड़ गए नगमा की खातिर रवि किशन सब छोड़ने को तैयार हो गए थे नगमा संग अपने अफेयर की बात को रवि किशन ने एक इंटरव्यू में कबूला था फिल्मों के सीन करते करते रवि किशन उनके साथ घर बसाने के ख्यालों तक पहुंच गए थे वहीं रवि किशन को उस वक्त सिर्फ नगमा ही नगमा दिख रही थीं नगमा के लिए अपनी पत्नी का साथ छोड़ने को तैयार हो गए थे रवि वहीं फिर उन्हें परिवार का ख्याल भी आया बाद में रवि किशन ने नगमा की तरफ बढ़ते अपने कदमों को रोक लिया था