भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं रवि किशन

Image Source: रवि किशन इंस्टाग्राम

रवि किशन से जुड़े कई किस्से उन्होंने खुद दर्शकों के साथ साझा किए हैं

बीते दिनों इंडिया टीवी को दिए गए इंटरव्यू में रवि किशन ने दर्शकों से माफी भी मांगी थी

Image Source: रवि किशन इंस्टाग्राम

रवि किशन के माफी मांगने की वजह उनका एक गाना था

रवि किशन अपने गाने लहंगा उठा देब रिमोट से के लिए काफी शर्मिंदा थे

Image Source: रवि किशन इंस्टाग्राम

जैसे ही उन्होंने गाने का नाम सुना वैसे ही वो अपना कान पकड़कर माफ़ी मांगने लगे

एक्टर बोले- आज समस्त भारत के सामने मैं रवि किशन इस गाने के लिए माफ़ी मांगता हूँ

Image Source: रवि किशन इंस्टाग्राम

एक्टर ने बताया की उस वक्त वो 1 दिन में 3 शिफ्टों में काम करते थे, जिस वजह से उन्हें जो मिलता था वो कर लेते थे

एक्टर का मानना है कि उस दौरान उन पर स्टारडम का अहंकार चढ़ा हुआ था

लेकिन एक्टर अपनी गलतियां समझते हुए कहते हैं- हीरो की बड़ी गरिमा होती है, अब समझ रहा हूं