रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा फिलहाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं.



जडेजा के पिता अनिरुद्ध ने एक इंटरव्यू में अपनी बहू रिवाबा पर कई आरोप लगाए, जिसमें जादू-टोना भी शामिल है.

इसी बीच हम आपको बताएंगे कि आखिरी जडेजा और रिवाबा की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई और कैसे शादी तक बात पहुंची.

तो जडेजा और रिवाबा को मिलाने में सबसे बड़ा हाथ जड्डू की बहन नैना का है.

नैना ने ही पहली बार रिवाबा और उनके परिवार को जडेजा से मिलवाया था.

बताया जाता है कि जडेजा पहली ही नज़र में रिवाबा पर दिल हार गए थे.

दिल हारने के बाद जडेजा ने 'चट मंगनी पट ब्याह' वाला फॉर्मूला अपनाया.

जडेजा और रिवाबा ने 05 फरवरी, 2016 में सगाई की और फिर इसी साल 17 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

जडेजा और रिवाबा एक बच्ची के माता पिता है, जिसका नाम निध्याना है.

वहीं रिवाबा के बारे में बात करें तो उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है और मौजूदा वक़्त में गुजरात के जामनगर की नॉर्थ सीट से विधायक हैं.