इल्तुतमिश ने 1210ई से 1236ई तक शासन किया था उसने अपनी पुत्री को अपना उत्तराधिकारी बनाया था इस महिला शासक का नाम था रजिया दिल्ली की गद्दी पर बैठने पर उन्हें सुल्तान कहा जाने लगा वह पहली मुस्लिम महिला शासक थी उत्तर प्रदेश सरकार के पाठ्यक्रम में इसका जिक्र है रजिया ने 1236ई से 1240ई तक शासन किया उन्होंने लगभग तीन वर्ष आठ माह तक शासन किया वह युद्ध में सेना का नेतृत्व भी करती थी एक षड्यंत्र के द्वारा उन्हें गद्दी से हटा दिया गया