रजिया सुल्तान दिल्ली की गद्दी पर 1236 ई. में बैठी थीं

रजिया भारत की पहली और आखिरी महिला शासक रहीं

उन्होंने दिल्ली पर 1236-1240 तक शासन किया था

रजिया को सुल्ताना कहलाना पसंद नहीं था

क्योंकि सुल्ताना का मतलब होता है राजा की बेगम

वह खुद को राजा कहलवाना चाहती थीं

इसलिए हिंदुस्तान की पहली महिला शासक ने खुद को सुल्तान कहलवाना पसंद किया

रजिया को बठिंडा के शासक अल्तुनिया के विद्रोह का भी सामना करना पड़ा था

विद्रोह को दबाने के प्रयास में वह हार गईं और कैद कर ली गईं

1240 में रजिया की हत्या कर दी गई और उनका मकबरा बना दिया गया

रजिया सुल्तान का मकबरा चांदनी चौक में तुर्कमान गेट के पास साधारण और गुमनाम अवस्था में है