भारतीय करेंसी रुपये में लगातार गिरावट आ रही है



अभी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 83 से भी नीचे आ चुका है



इसी सप्ताह रुपये ने 83.30 का नया निचला स्तर रिकॉर्ड किया है



ऐसे में रिजर्व बैंक रुपये को बचाने के लिए आगे आ सकता है



जर्मन ब्रोकरेज Deutsche Bank ने यह अनुमान जाहिर किया है



उसके हिसाब से आरबीआई इस काम में 30 बिलियन डॉलर खर्च कर सकता है



आरबीआई के पास अभी 594 बिलियन डॉलर का भंडार है



रिजर्व बैंक रुपये को बचाने के लिए कई बार पहले भी दखल दे चुका है



ऐसे में सेंट्रल बैंक विदेशी मुद्रा भंडार से डॉलर बेचता है



जिससे रुपये को जरूरी सपोर्ट मिलता है