क्या आप जानते हैं कि भारत का पहला बैंक कौन था?



कई लोग ऐसा सोचते हैं कि आरबीआई भारत का पहला बैंक है, लेकिन ऐसा नहीं है.



इससे पहले भी कई बैंक भारत में खुल चुके थे. हालांकि ये बाद में बंद हो गए.



आज हम भारत के पहले बैंक के बारे में बता रहे हैं.



इस बैंक की स्थापना 1770 के दौरान, उस समय भारत की राजधानी कलकत्ता में हुई थी.



ये बैंक 60 साल तक संचालित रहा और 1832 में बंद हो गया.



आजादी से पहले के देश के पहले बैंक का नाम बैंक ऑफ हिंदोस्तान था.



आजादी से पहले करीब 600 बैंक रजिस्टर्ड हुए थे, लेकिन सभी मर्ज नहीं हुए.



कुछ बैंक ऐसे भी है, जो आजादी से पहले खुले थे और अभी भी चल रहे हैं.



इसमें पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा हैं.