सभी को कभी न कभी डर लगता ही है

डर लगने के पीछे अलग- अलग कारण होते हैं

किसी को अंधेरे से डर लगता है तो कोई ऊंचाई से डरता है

लेकिन आखिर इंसान को डर लगता ही क्यों है

रिपोर्ट्स के अनुसार दिमाग में दो ऐसे सर्किट हैं जिस वजह से डर महसूस होता है

कैल्सीटोनिन जीन-रिलेटेड पेप्टाइड व न्यूरॉन्स में दिमाग के एमिग्डाला का हिस्सा डर की भावना पैदा करते हैं

डर लगता है तब शरीर में खास हार्मोन व रासायनिक तत्व भी स्रावित होते हैं

इनमे कोर्टिसोल,एपिनेफ्रीन, नॉरपेनेफ्रिन और कैल्शियम शामिल हैं

डर के समय शरीर की तमाम क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं

कई बार ज्यादा डर लोगों के लिए बहुत खतरनाक भी साबित होता है