देश में हर साल 20 लाख मौत हृदय और रक्तवाहिकाओं संबंधी रोगों के कारण हो जाती हैं

देश में हर साल 20 लाख मौत हृदय और रक्तवाहिकाओं संबंधी रोगों के कारण हो जाती हैं

कई मेडिकल बॉडीज का दावा है कि 2026 तक हार्ड डिजीज के मामले बढ़ सकते हैं



इसका प्रमुख कारण है हेल्थ और फिटनेस को सीरियस न लेना



गलत लाइफस्टाइल, बिजी शेड्यूल, अनहेल्दी खान-पान और स्मोकिंग-ड्रिंकिंग ये सब जिम्मेदार हैं



पहले ढ़लती उम्र में हृदय रोग का प्रभाव था, लेकिन अब युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं



खासतौर पर हाई कोलेस्ट्रॉल, ज्यादा ब्लड शुगर, हाइपरटेंशन के केस बढ़ रहे हैं



यूथ में स्मोकिंग और अल्कोहॉल का फैशन बढ़ रहा है, जो आदत से लत में बदल जाती है



कई स्टडी से पता चला है कि बाहर का अनहेल्दी खाना और जंक फूड भी हार्ट इशू बढ़ा रहा है



जिम फ्रीक यूथ बॉडी बनाने के लिए केमिकल सप्लीमेंट लेते हैं. इससे भी हार्ट डैमेज हो रहा है



यूथ और यंग एज पीपल में फिजिकल एक्टीविटी कम हो गई हैं, जो मेन वजह है

यूथ और यंग एज पीपल में फिजिकल एक्टीविटी कम हो गई हैं, जो मेन वजह है