अदरक और शहद कैंडी को जिंजर हनी कैंडी भी कह सकते हैं वहीं अदरक को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है अदरक और शहद की कैंडी लोग खांसी में आराम के लिए खाते हैं आप इस कैंडी को घर पर भी आसानी से बना सकते हैं इस कैड़ी को खाने के कई लाभ भी हैं जानें कैसे बनाएं अदरक शहद कैंडी एक पैन में चीनी, पानी, अदरक का पेस्ट, शहद डालें इस मिश्रण को गाढ़ा होने तक पकाएं जब यह सेट हो जाए तो इसे निकालकर एक कंटेनर में रख दे ऐसे आसानी से आप घर पर कैंडी तैयार कर सकते हैं