लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्यौहार कुछ ही दिनों में आने वाला है

इन त्योहारों में कुछ खास मिठाइयां बनती है

ऐसी एक मिठाई है तिल के लड्डू, सीखें इसकी रेसिपी

सबसे पहले पैन में तेल डालकर सफेद तिलों को हल्का भून लें

अब इसमें गुड़ डालकर मिलाएं और चलाते रहें

गर्म दूध में केसर भिगो दें

गुड पिघलने के बाद इसमें केसर वाला दूध डालकर मिलाएं

अब मुलायम खोया और तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें

हथेली पर तेल लगाकर तैयार मिश्रण से लड्डू बनाना शुरू करें

इन लड्डुओं को कनोला ऑयल में बनाया जाता है