अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश और विदेश में उत्सव का माहौल है 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-जोर से तैयारी भी चल रही हैं हर कोई इस क्षण का साक्षी बनना चाहता है यही वजह है कि श्री रामचरितमानस श्री हनुमान चालीसा और श्रीमद् भागवत गीता की मांग इतनी बढ़ गई है कि गीता प्रेस इसकी उपलब्धता सुनिश्चित नहीं कर पा रहा है श्री रामचरितमानस का स्टॉक खत्म हो गया है यही वजह है की पुस्तकों की छपाई के बाद उन्हें सीधे शाखों पर भेज दिया जा रहा है मांग के सापेक्ष अक्टूबर से दिसंबर तक केवल 31 हजार श्री रामचरितमानस (हिंदी गुटका आकार) की आपूर्ति कर पाया है जबकि मांग लगभग डेढ़ लाख प्रतियों की रही है उन्होंने बताया कि इन तीन महीना में श्री रामचरितमानस की कई भाषाओं व आकार प्रकार में 3.27 लाख प्रतियों की छपाई हुई, सभी बिक चुकी हैं हनुमान चालीसा की 13.50 लाख प्रतियाँ प्रकाशित की गई मात्र 30 हजार स्टॉक में हैं. दो लाख प्रतियां और तैयार की जा रही हैं.