दिल्ली का लाल किला देश की ऐतिहासिक इमारतों में से एक है 1648 ईस्वी में मुगल सम्राट शाहजहां ने इसे बनवाया था इस किले को किला-ए-मुबारक कहा गया लाल पत्थरों से बनी यह इमारत पहले लाल नहीं थी लाल किले का मूल रंग सफेद था इस किले के कई हिस्से चूना पत्थर से बनाए गए थे मगर समय के साथ दीवारों पर लगा चूना पत्थर खराब होकर गिरने लगा तब अंग्रेजों ने इस किले को लाल रंग का करवा दिया उसके बाद से इसका नाम लाल किला पड़ गया यह किला UNESCO की विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल है