लाल किले का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था यह किला 250 एकड़ जमीन में फैला हुआ है लाल पत्थर से बने इस किले के अंदर कई रहस्य दफन हैं इस किले का पुराना नाम किला-ए-मुबारक था लाल किला की दीवारें लाल हैं क्योंकि इसको लाल पत्थर से बनाया गया है इसलिए इस किले को लाल किला कहा जाने लगा मुगलों ने दिल्ली में कई सुरंगों का निर्माण करवाया था इसके बाद अंग्रेजों ने इन सुरंगों का विस्तार किया कुछ महीने पहले लाल किले से दिल्ली विधानसभा तक एक सुरंग मिली थी सुरंग के जरिए लाल किले में बंद क्रांतिकारियों को सुनवाई के लिए लाया जाता था