भारत में कई ऐतिहासिक इमारतें मौजूद हैं

जिनमें से दिल्ली स्थित लाल किला भारत के ऐतिहासिक विरासतों में से एक है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के अलावा पाकिस्तान में भी एक लाल किला है

जी हां, पाकिस्तान में स्थित लाल किले को बनने में 87 साल का लंबा वक्त लगा था

इस्लामाबाद से तीन घंटे की दूरी पर स्थित मुजफ्फराबाद में यह किला मौजूद है

इस किले को मुजफ्फराबाद फोर्ट और रुट्टा किला के नाम से भी जाना जाता है

चक शासकों ने मुगलों से बचने के लिए इस किले का निर्माण शुरू किया था

किले का निर्माण काम 1559 में शुरू हुआ था लेकिन वर्ष 1587 में यहां मुगलों ने कब्जा कर लिया था

जिसके बाद किले को बनाने का काम बहुत धीमी गति से चलने लगा

जैसे तैसे करके आखिरकार यह किला साल 1646 में पूरी तरह बनकर तैयार हुआ

पाकिस्तान की हुकूमत ने इसकी काफी अंदेखी की जिस वजह से यह खंडहर में तब्दील हो गया है