लाल किला को लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है

इसलिए इसका नाम लाल किला पड़ा

इस किला को बनाने में 10 साल लगे थे

इस किले का निर्माण पांचवे मुगल शासक शाहजहां ने करवाया था

यह किला 1648 में बनकर तैयार हुआ था

साल 1638 में मुगलों की राजधानी दिल्ली शिफ्ट होने पर लाल किला का निर्माण काम शुरू हुआ था

इसका डिजाइन आर्किटेक्ट उस्ताद अहमद लाहौरी ने तैयार किया था

साल 1747 में नादिर शाह ने दिल्ली पर चढ़ाई कर दी थी

फिर इस किला पर नादिर शाह ने अपना शासन चलाया और इसे लूटा

इसके बाद 18वीं सदी में अंग्रेजों ने इस किला पर कब्जा जमा लिया और इस किला को जमकर लूटा