मंगल ग्रह सूर्य से दूरी के क्रम में चौथे स्थान पर है इसे रेड प्लानेट यानी लाल ग्रह भी कहा जाता है मंगल ग्रह सूर्य का एक चक्कर 686 दिनों में पूरा करता है इसका एक दिन 24.6 घंटे लंबा होता है 28 नवंबर का दिन मंगल ग्रह के लिए बेहद खास माना जाता है इस दिन Red Planet Day मनाया जाता है इसी दिन पहली बार मंगल ग्रह के लिए कोई मिशन लान्च किया गया था यह मिशन अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने लान्च किया था 28 नवंबर 1964 को Mariner 4 स्पेसक्राफ्ट लांन्च किया गया था इसके बाद 28 नवंबर को Red Planet Day के रूप में मनाया जाने लगा