आगरा में ताजमहल जैसा दिखने वाला ही एक और मकबरा है

इस मकबरा को आरसी सिमट्री के नाम से जाना जाता है

यह मकबरा टूरिस्टों के बीच लाल ताजमहल के नाम से मशहूर है

ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां अपनी पत्नी की याद में बनवाया था

लाल ताजमहल को अंग्रेज अधिकारी की पत्नी ने अपने पति की याद में बनवाया था

कर्नल जॉन विलियम हेसिंग की पत्नी वेनी ने इस मकबरा का निर्माण करवाया था

इस मकबरे का निर्माण 1803 में करवाया गया था

जो ताजमहल के काफी बाद में बनाया गया है

यह मकबरा आगरा के भगवान टॉकीज चौराहा पर महात्मा गांधी मार्ग के नजदीक स्थित है

मकबरे की इमारत हूबहू ताजमहल की नकल लगती है

बस अंतर यह है कि ये मकबरा लाल पत्थरों से बना है