डेढ़ साल से गुरु रंधावा को काम करने से रोक रहा है टी-सीरज? सिंगर ने खोली पोल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @official_guru_randhawa

गुरु रंधावा बीते कई दिनों से लाइमलाइट से दूर हैं

Image Source: @official_guru_randhawa

बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर गुरु ऐसे पोस्ट डाल रहे हैं, जिसे देख लोगों को लग रहा है कुछ गड़बड़ है

Image Source: @official_guru_randhawa

सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम से भी सारे पुराने पोस्ट्स डिलीट कर दिए थे

Image Source: @official_guru_randhawa

सिंगर के एक लेटेस्ट ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है

Image Source: @official_guru_randhawa

दरअसल गुरु ने एक पोस्ट का जवाब दिया है, जिसमें दावा किया गया है कि टी-सीरीज सिंगर को काम करने से रोक रहा है

Image Source: @official_guru_randhawa

टी सीरीज को इस बात के लिए शर्म आनी चाहिए

Image Source: @official_guru_randhawa

गुरु ने जवाब में लिखा- बड़े लोगों की बड़ी समस्याएं होती हैं

Image Source: @official_guru_randhawa

यह दिक्कत कुछ दिनों में सुलझ जाएगी और हम पहले से कहीं ज्यादा मजबूती के साथ वापसी करेंगे

Image Source: @official_guru_randhawa

यह साल फिल्मों और म्यूजिक से भरा होगा, बस तैयारी कर रहा हूं, अब समय आ गया है कि बताया जाए डेढ़ साल से क्या चल रहा है

Image Source: @official_guru_randhawa