बारहसिंगा हिरण की एक प्रजाति है

इसके लंबे सींग की बनावट की वजह से इसे बारहसिंगा कहा जाता है

बारहसिंगा ऐसा जानवर है जो सोते समय भी ये काम कर सकता है

बारहसिंगा सोते समय भी खाना चबाने का काम बखूबी कर सकते हैं

नॉर्वे के नॉर्वीजन इंस्टीट्यूट ऑफ बायोइकोनॉमी के शोधकर्ताओं इस पर रिसर्च किया है

अध्ययन में पाया है कि बारहसिंगा सोते समय भी मल्टीटास्किंग कर सकते हैं

बारहसिंगा के भी पेट में गाय की तरह चार हिस्से होते हैं

वे पहले कम चबाए हुए भोजन को पेट में जमा कर लेते हैं

बाद में वे जुगाली करके पेट में से खाना मुंह में वापस ला कर चबाते हैं

ये सोते समय भी खाना चबाने, यानी जुगाली का काम करते हैं