रेखा एक टाइम पर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं

लेकिन आज भी उनके स्टाइल के लाखों लोग दीवाने हैं

रेखा को अक्सर पार्टीज या फंक्शन में सिर्फ साड़ी में ही देखा जाता है

इसी के चलते रेखा से इस बारे में सवाल भी किया गया

उनसे पूछा गया कि वे हमेशा साड़ी में ही क्यों नजर आती हैं

जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनका ये रीजन काफी पर्सनल है तभी भी वे बताना चाहेंगी

उन्होंने कहा कि साड़ी हमारे भारत की संस्कृति है

और उनमे भी कांजीवरम साड़ी इसलिए क्योकि वे उनको अपनी मां के करीब ले जाती है

अपनी मां को रेखा ने थैंक्यू कहा कि वे उनकी वजह से आज इतनी स्टाइलिश हैं

साड़ी के साथ रेखा हमेशा मेकअप, मैचिंग ज्वेलरी और बैग कैरी करती हैं