बॉलीवुड में इन एक्टर्स ने साथ काम कर खूब प्यार कमाया पर असल जिंदगी में इनको एक दूसरे का साथ बिलकुल पसंद नहीं रेखा और जाया बच्चन का काम सिलसिला मूवी में लोगों को खूब पसंद आया लेकिन अमिताभ से रेखा के अफेयर की खबरों के चलते ये दोनों दुश्मन बन गए संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी हिट रही है लेकिन आपसे नाराजगी के कारण दोनों एक दूसरे को पसंद नहीं करते जब वी मेट में शाहिद करीना की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया पर किसी कारण ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए मर्डर में मल्लिका शेरावत और इमरान हाश्मी की जोड़ी लोगो को खूब पसंद आयी थी लेकिन असल जिंदगी में दोनों एक दूसरे को बिलकुल पसंद नहीं करते