साड़ी भारत के सबसे खूबसूरत परिधानों में से एक है साड़ी को पहनने के दौरान कमर पर टक किया जाता है इसे नाभि के कितने नीचे या ऊपर बांधा जाना चाहिए ये ही साड़ी के ओवरऑल लुक को डिसाइड करता है यंग जनरेशन की लड़कियां साड़ी को नाभि से नीचे पहनती हैं साड़ी को नाभि से नीचे बांधने पर ग्लैमरस लुक आता है ये ओवरऑल लुक में हॉटनेस का तड़का भी लगा देता है साड़ियों को नाभि से एक या दो इंच ऊपर भी बांधा जाता है नाभि से ऊपर साड़ी बांधने पर बेहद मॉडेस्ट लुक आता है साड़ी को नाभि के ऊपर बांधा जाना परफेक्ट चॉइस है.