मुकेश अंबानी के घर में हुए गणेश उत्सव में महफिल फिल्मी सितारों से भरी थी जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा भी पहुंची थीं रेखा के महफिल में कदम रखते ही सबकी नजरें उनपर ही टिकी रह गई मैरून कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी में रेखा पूजा में पहुंची थी जहां रेखा ने लुक के चलते सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया एक्ट्रेस ने मैरुन रंग की सिल्क साड़ी कैरी की थी साथ में उन्होंने हमेशा की तरह हैवी मेकअप किया था बालों में गजरा और हाथ में उन्होंने गोल्डन पोटली बैग लिया था रेखा के साड़ियों के कलेक्शन और लुक को तो कोई भी टक्कर नहीं दे सकता फैंस को भी उनका ये लुक बेहद पसंद आ रहा है