1990 में रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी , लेकिन सात महीने बाद मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी
रेखा 2004 में सिमी ग्रेवाल के शो में गेस्ट के रूप में आईं और यहां उनसे दूसरी शादी के बारे में पूछा गया
रेखा ने कहा-आपका मतलब है आदमी से, तो सिमी ने कहा-हां किसी औरत से तो बिल्कुल नहीं
रेखा ने कहा-क्यों नहीं,मेरे दिमाग में मैंने खुद से,अपने काम से और अपने चाहने वालों से शादी की है
सिमी के ये कहने पर कि औरत सिर्फ इसलिए सिक्योर महसूस कर रही है,क्योंकि आदमी ने उसे इसका एहसास दिलाया है
रेखा ने उनकी बात बीच में रोककर कहा-जरूरी नहीं,औरत का खुद में सिक्योर महसूस करने का आदमी से कोई नाता नहीं
इसी इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने विनोद मेहरा से अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर भी खुलकर बात की थी