जल्दी या लेट शादी करने के ये हैं नुकसान शादी जीवन का एक बहुत बड़ा फैसला है जीवन में नए रिश्ते जुड़ते हैं, नए लोगों के बीच जीवन बीतता है आइए जानते हैं कि जल्दी या लेट शादी करने के क्या नुकसान हैं लेट से शादी करने पर समाज और परिवार का दबाव बढ़ सकता है लेट शादी करने पर प्रेग्नेंसी में कठिनाई हो सकती है इसके अलावा कई बार पार्टनर के साथ अच्छी बॉन्डिंग भी नहीं बन पाती है कम उम्र में शादी करने से आप जीवन को खुलकर नहीं जी पाते हैं जल्द शादी करने से कई बार जीवन साथी और रिश्तों को कठिनाई हो सकती है शादी के बाद करियर बनाने या उच्च शिक्षा प्राप्त करने में दिक्कत हो सकती है