शादी जीवन का बहुत अहम फैसला होता है

लाइफ में एक अच्छा साथी मिल जाए तो जीवन का रास्ता आसानी से कट जाता है

लव मैरिज में लोग पहले से ही अपने पार्टनर के बारे में काफी कुछ जान लेते हैं

मगर अरेंज मैरिज में अपने होने वाले जीवनसाथी के बारे में लोगों को कुछ खास पता नहीं होता

ऐसे में अगर आप अरेंज मैरिज करने वाले हैं तो अपने पार्टनर से जरूर पूछें ये सवाल

शादी अपनी रजामंदी से करना चाहते हैं या नहीं?

करियर प्लान के बारे में पूछें

फैमिली प्लानिंग और बच्चों के बारे में जानें उनकी राय

पार्टनर के पास्ट रिलेशनशिप के बारे में पूछें

पार्टनर की कोई इनसिक्योरिटीज है तो वो भी जान लें