किस उम्र में बच्चों को अपना दोस्त बना लेना चाहिए

बच्चे तीन साल की उम्र से प्लेग्रुप या चाइल्ड केयर में दूसरे बच्चों के साथ घुलने-मिलने लगते है

इस उम्र में ही बच्चे समझने लगते है कि कौन उनका दोस्त है और कौन नहीं

चार साल की उम्र बच्चों की नए दोस्त बनाने की सही उम्र होती है

इस उम्र में बच्चे अपने दोस्त और अन्य बच्चों के बीच में फर्क जानने लगते है

कुछ बच्चे इस उम्र में आसानी से दोस्त बना लेते है तो कुछ दूसरों के साथ घुलने-मिलने में वक्त लेते है

यह समस्या बच्चों के लिए मानसिक तनाव पैदा कर सकती है

इसलिए आपको अपने बच्चों को दोस्त बनाना, दूसरों के साथ घुलना-मिलना सिखाना चाहिए

अपने बच्चों को चीजें शेयर करना सिखाएं और उन्हें बताएं कि शेयर करने से भी दोस्त बनते है

बच्चों को शालीनता से बात करना सिखाएं उन्हें बताएं कि क्लासमेट से मिलते समय उनसे मिठास के साथ बात करें