कई लोग अपने पार्टनर को लेकर ओवर पॉज़ेसिव होते हैं

लेकिन ओवर पॉज़ेसिव होना आपके रिश्ते को कमजोर कर सकता है

ऐसे में अगर आप भी हैं अपने पार्टनर के लिए ओवर पॉज़ेसिव?

तो इस आदत को सुधारने के लिए अपनाएं ये तरीके

अपने पार्टनर के लिए पॉजिटिव विचार रखें

अपने मन में ईर्ष्या और द्वेष को जगह न दें

अपने पार्टनर पर अपनी इच्छाओं को न थोपें

पार्टनर से हटकर खुद के लिए भी समय निकालें

पास्ट में मिला धोखा आपके रिश्ते को कमजोर कर सकता है

ऐसे में नए रिश्ते की शुरुआत में पार्टनर से कुछ छुपाएं नहीं.