शादी के बाद हनीमून कपल्स के लिए सबसे खास पल होता है इस कीमती समय में सभी अपने पल को खास बनाना चाहते हैं इन पलों से काफी गहरी भावनाएं जुड़ी होती हैं शादी की ज्यादा बातें डिस्कस करने से बचें बहुत ज्यादा उम्मीदें ना रखें मुंह फुलाकर न बैठें अतीत के बारे में बात करने से बचें बहस को बढ़ाने से बचें होटल के कमरे में न बिता दें पूरा हनीमून हर जगहों को एक्सप्लोर करें