कुछ-कुछ लड़के अच्छे होने के बाद भी रिजेक्शन फेस करते हैं

ये लड़के देखने में भी और कामकाज से भी बेस्ट होते हैं

फिर भी रिजेकशन से परेशान रहते हैं, घबराएं नहीं

इन खास टिप्स को जरूर फॉलो करें

सबसे पहले तो खुद ये बात एक्सेप्ट करें की आप में कुछ कमियां है

इन कमियों को अपनाने से आप इन पर काम कर पाएंगे

हमेशा खुद को बेहतर करने के लिए नई चीजें सीखें

सही पार्टनर के लिए टाइम लगता है इसलिए धैर्य बनाए रखें

हर किसी के अंदर अच्छाई न देखे, न ही सबको अपना हाल-ए-दिल बताएं

ध्यान रखें शुरुआती दिनों में रिश्ता कच्चा होता है इसलिए मन में नेगेटिव थॉट न आने दें