कितनी भी कोशिश करें, ब्रेकअप से निकलना इतना आसान नहीं होता है

हंसी खुशी से हुआ ब्रेकअप भी तकलीफ जरूर देता है

यहां जानिए कैसे ब्रेकअप के बाद खुद को हील करें

अपने एक्स पार्टनर की कभी बुराई न करें

ऐसा करने से आपकी ही छवि पर असर पड़ेगा

कभी भी 'तुम्हारी नहीं मेरी गलती है', ऐसा न कहें

जस्ट फ्रेंड रहने की गलती न करें, रिश्ता खत्म मतलब खत्म

कोई मेकओवर वाली चीजें, जैसे एक्स पार्टनर की ना पसंद चीज करना

कई बार लोग टैटू बनवाते हैं या लड़कियां बाल कटवाती है

ऐसी हरकतें करने से आप अपने पुराने पार्टनर की यादों को ताजा करते रहते हैं