क्रश को प्रपोज करने में हर किसी को झिझक होती है

कही वो ना बोल दे इस बात से हम फीलिंग्स जाहिर नहीं कर पाते

ऐसे में आप इन तरीकों के सहारे अपने दिल की बात उन्हें बता सकते हैं

लव लेटर एक एवरग्रीन ऑप्शन है

अपने सारे जज़्बात चिट्ठी में लिखकर अपने क्रश को थमा सकते हैं

क्रश को इंप्रेस करने के लिए रोमांटिक डेट प्लान कर सकते हैं

उनकी पसंदीदा जगह पर ले जाकर अपने दिल की बात कहिए

अगर आपके क्रश को पीडीए पसंद है तो उन्हें पब्लिकली प्रपोज कर सकते हैं

ऐसा करने से आप उनको बेहद स्पेशल फील करा सकेंगे

इतने एफर्ट्स देखकर वो ना नहीं कह पाएंगे