मां की अहमियत हर किसी की जिंदगी में सबसे ऊपर होती है

12 मई को इस साल का मदर्स डे है

कुछ बच्चे पढ़ाई और नौकरी के चलते घर से दूर होते हैं

इस मदर्स डे पर अपनी मां के साथ ऐसे करें सेलिब्रेट

अगर बिजी होने के चलते रोज वीडियो कॉल नहीं कर पाते

तो इस खास दिन पर जरूर उन्हें वीडियो कॉल करें

मदर्स डे के अवसर पर मां को हाथ से लिखा लेटर भेजे

उस लेटर में अपनी मां का हालचाल और भावनाएं लिखें

उनकी पसंद की कोई चीज घर पर सरप्राइज गिफ्ट करें

आप उनकी जरूरत की चीज भी भेज सकते हैं