किसी भी रिश्ते में मजबूती जरूरी होती है

खासकर, वह रिश्ता जो प्यार की बुनियाद पर बना हो

प्यार के रिश्ते में कपल को काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं

कई बार ऐसे रिश्तों में दरार पड़ जाती है और ये टूट जाते हैं

इसके कई कारण हो सकते हैं

जैसे गलती होने के बाद हमेशा गलतियों की बात करना

हमेशा पुरानी तीखी बातों पर बहस करना

बार-बार गलती माफ कर देना भी गलत होता है

कभी भी प्रेजेंट के साथी को पुराने से न जोड़े

रिश्ते में एडजेस्ट करना सही है पर धोखा सहना गलत है