प्यार जिंदगी का सबसे अलग एहसास है

यह रिश्ता बाकी रिश्तों के मुकाबले ज्यादा अच्छा होता है

किसी को प्यार हो जाए तो उसके दिलों दिमाग में बस वो ही छाया होता है

वो इंसान किसी अलग ही दुनिया में जीने लगता हैं

ऐसे संकेत नजर आए तो समझ जाइए कि आप प्यार में है

वह इंसान आपके प्रति डीप फिलिंग्स महसूस करने लगते हैं

वे हमेशा आपके आसपास मौजूद रहना चाहते हैं

आपकी हर बात उन्हें अच्छी लगने लगती हैं

कभी-कभी प्यार में पागलपन भी दिखने लगता है, ऐसे लोग अपनी सारी हदें भूल जाते हैं

सामने वाला शख्स आपके साथ अपने भविष्य के सपने देखने लगते हैं