एक कपल में प्यार होना बहुत जरूरी होता है जब यह प्यार खत्म होने लगता है तो लड़ाई-झगड़े शुरू हो जाते हैं शादीशुदा जोड़े तो तलाक लेने की तैयारी कर लेते हैं हालांकि, तलाक लेने के लिए ठोस कारण चाहिए होता है पर क्या आप जानते है यह वजह भी तलाक का कारण बन सकती है अमेरिकन एकेडमी ऑफ स्लीप मेडिसिन की एक रिपोर्ट के अनुसार पार्टनर के अधिक खर्राटे लेना भी तलाक का एक कारण है पश्चिमी देशों में रिश्तों टूटने का महत्वपूर्ण कारण है खर्राटे भारत में भी 20% लोग नियमित रूप से खर्राटे लेते हैं इन खर्राटों के चलते पति-पत्नी को अलग-अलग कमरों में सोना पड़ता है