रिश्ते की बुनियाद प्यार और विश्वास पर टिकी होती है

अगर ये खत्म होने लगे तो रिश्ते में दरार पड़ने लगती है

अगर आपके रिश्ते में हो रही है ये चीजें तो समझ लें रिश्ता खत्म होने की आ गई है नौबत

इमोशनल अटैचमेंट नजर न आएं तो ये रिश्ते के खत्म होने का संकेत है

इंटिमेसी कपल्स के बीच अफेक्शन, इमोशनल सपोर्ट और प्यार लाती है

लेकिन इसकी कमी रिश्ते में कई समस्याएं खड़ी कर सकती है

अगर कपल्स रिश्ते में झगड़े के बाद चीजें फिक्स न करें

तो ऐसे में रिलेशन का टूटना तय है

एक्सट्रामैरिटल अफेयर होने पर रिश्ता वापस से ठीक होना मुश्किल होता है

अगर रिलेशनशिप अब्यूसिव हो तो भी ये रिश्ता खत्म होने का इशारा है