जब दो लोग किसी रिश्ते की शुरुआत करते हैं

तब उनके बीच प्यार होता है

वे एक दूसरे की देखभाल, ख्याल और सम्मान करते हैं

कई बार एक कपल रिश्ते को मजबूत करने के बजाए

उसे कमजोर कर देता है, जिससे रिश्ता टूट जाता है

जानिए क्या है इसका कारण

पार्टनर को हर एक छोटी बात ना बताएं

रिश्ते को बचाने के लिए सिर्फ आपका समझौता करना सही नहीं है

हर रिश्ते में झगड़े-लड़ाई होते है,लेकिन यह सोच गलत की लड़ाई न हो

जलन की भावना को प्यार कभी भी न समझें