क्या है बेंचिंग और घोस्टिंग वाली डेटिंग आजकल युवाओं के बीच डेटिंग को लेकर कई तरह के नए ट्रेंड्स चलन में हैं इसी बीच बेंचिंग और घोस्टिंग वाली डेटिंग काफी चर्चा में है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि बेंचिंग और घोस्टिंग वाली डेटिंग क्या है बेंचिंग डेटिंग का एक ऐसा तरीका जिसमें रिलेशनशिप को ऑप्शन की तरह रखा जाता है जहां आपका पार्टनर आपको न दूर जाने देता है और न रिश्ते को ऑफिशियल करता है इसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को बैकअप ऑप्शन के रूप में रखता है वहीं घोस्टिंग का मतलब होता है बिना किसी वजह या कारण के अपने पार्टनर से पूरी तरह संपर्क (कांटेक्ट) तोड़ देना घोस्टिंग में एक पार्टनर मैसेज और कॉल्स का जवाब देना बंद कर देता है साथ ही दूसरे को हर जगह से ब्लॉक कर देता है