आइए जानते हैं क्या होती है माइक्रो डेटिंग

माइक्रो डेटिंग एक इमोशनल डेटिंग  होती है

जिसमें एक पार्टनर के होते हुए भी व्यक्ति किसी और के साथ इमोशनली अटैच होता है

यह जाने अनजाने में होता है और आपके रिश्ते में दूरियां बढ़ा सकता है

इसमें पार्टनर के बाद कॉफी पीना,पार्क में घूमना होता है

माइक्रो डेटिंग के कारण आप अपने पार्टनर को टाइम देना कम कर देते हैं

उस इंसान के साथ ज्यादा खुश रहना महसूस करते हैं जिससे आप की बॉन्डिंग धीरे-धीरे बढ़ती है

अगर आप का फोन बिजी आता है तो हो सकता है वह आप को चीट कर रहा है

अगर आपका पार्टनर किसी भी खास इवेंट पर आपको ले जाना पसंद नहीं करता है

वह दूसरे के लिए अपने मन में जगह बना चुका है इस तरह से आप भी पहचान सकते हैं माइक्रो डेटिंग को