किस करते वक्त 'कंट्रोल' क्यों खो देते हैं कपल?

किस करना कपल्स के लिए एक भावनात्मक अनुभव होता है

इस दौरान ऑक्सीटोसिन और डोपामिन जैसे हार्मोन रिलीज़ होते हैं

इससे हमें मानसिक रूप से सुख और संतुष्टि का अनुभव होता है

इस लिए इस दौरान कपल्स खुद को कंट्रोल में नहीं रख पाते हैं

इसके साथ ही किसिंग के दौरान शरीर को एक अलग उत्तेजना महसूस होती है

दिल की धड़कन तेज हो जाती है और शरीर में ब्लड़ फ्लो तेजी के साथ होने लगता है

इस लिए कपल्स का अपने दिल और दिमाग से कंट्रोल खत्म हो जाता है

किस करते समय शरीर और मस्तिष्क में एक तरह की रिलैक्सेशन होती है

इसके साथ ही किस करते समय शरीर तनावमुक्त रहता है