हिंदू धर्म में गाय को गौमाता कहा जाता है. और सनातन धर्म में ऐसी कई मान्यताएं प्रचलित हैं. की गौमाता को पहली रोटी खिलाने से पुण्य प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं, की क्यों हिंदू घरों में गौमाता के लिए पहली रोटी निकाली जाती है. शास्त्रों के अनुसार, गौमाता में सभी देवी देवता वास करते हैं. इसलिए कहा जाता है, गाय को भोग खिलाना सभी देवी देवताओं को भोग खिलाने बराबर होता है. घर की पहली रोटी, मान्यता अनुसार गाय को खिलाने से दुख परेशानियां दूर होती है. और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.