हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है.



इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा होती है.



जिससे मां लक्ष्मी की कृपा से धन की प्राप्ति होती है.



लेकिन शुक्रवार को लक्ष्मी मां की पूजा में कुछ बातों पर ध्यान दें.



आइए जानें मां लक्ष्मी की पूजा में किन बातों का ध्यान रखें.



शुक्रवार की पूजा में मां लक्ष्मी के सामने दीपक अवश्य जलाएं.



इस दिन दीप जलाने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है.



मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक बाएं ओर जलाएं



और तेल का दीपक मां लक्ष्मी के दाएं ओर जलाना शुभ है.



साथ ही घी के दीपक में रुई की बाती लें.



और तेल के दीपक में लाल धागे की बाती जलाएं.