हिंदू धर्म में हर संकट की काट के लिए हनुमान जी की उपासना का महत्व बताया गया है.



हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं.



ऐसे में आइए जानें हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र जिससे दूर होंगे सभी कष्ट.



भय से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी के हं हनुमंते नम: मंत्र का जाप करें.



प्रेत भूत से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी के सुनो वायुपुत्र महाबल:। अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।। मंत्र का जाप करें.



द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र : ऊँ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।



मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए हनुमान जी के महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।। मंत्र का जाप करें.



शत्रुओं और रोगों पर विजय पाने के लिए ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा मंत्र का जाप करें.



संकट दूर करने के लिए हनुमान जी के ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा का जाप करें.



कर्ज से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी के ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा। मंत्र का जाप करें.



यदि आपके घर-परिवार में हमेशा कलेश रहता है, तो हनुमान जी के ओम नमो भगवते हनुमते नम: मंत्र का जाप करें.



शत्रु बलवान होने पर यह मंत्र जाप निश्चित लाभ देता है. ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।'.